न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ शनिवार (25 मार्च) को होने पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को ट्रेनिंग के दौरान फर्ग्यूसन का फिटनेस टेस्ट हुआ, जिसके बाद इसकी पुष्टि हुई की वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि जल्द ही उनकी जगह किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया जाएगा।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जर्गेंसन ने कहा कि दो हफ्ते पहले ऑकलैंड के लिए प्लंकेट शील्ड का मैच खेलने के दौरान फर्ग्यूसन की हैमस्ट्रिंग में परेशानी महसूस हुई थी।
बता दें कि फर्ग्यूसन को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ पहले वनडे के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह मिली थी। इसके बाद फर्ग्यूसन को फिन एलेन और ग्लन फिलिप्स के साथ आईपीएल के लिए टीम से रिलीज किए जाते हैं।