ओपनर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के पहले खिलाड़ी बने
3 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर इस समय केएल राहुल 52 और पुजारा 14 रन बनाकर
3 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
इस समय केएल राहुल 52 और पुजारा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 8वां पचासा जमाया। अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान केएल राहुल ने एक खास और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केएल राहुल भारत के पहले ओपनर बन गए हैं जिनके नाम लगातार 6 पचास प्लस स्कोर टेस्ट क्रिकेट में बनानें का कारनामा दर्ज हुआ है।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
केएल राहुल से पहले कोई भी भारतीय ओपनर ने लगातार 6 पचास रन टेस्ट क्रिकेट में नहीं बनाए थे। आपको बता दें कि पिछले 5 पारियों में केएल राहुल ने 51 नाबाद, 60, 67, 51 और 90 रन की पारी खेली थी। अपने टेस्ट करियर में अबतक केएल राहुल के नाम 4 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं। आज केएल राहुल के पास 5वां शतक जमाने का सुनहरा मौका है।
केएल राहुल ने की धमाकेदार वापसी, गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की