RCB के खिलाफ करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि टीम से बड़ी गलती हो गई है, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अय्यर ने कहा कि अभी जंग खत्म नहीं हुई है और अगली चुनौती के लिए टीम को खुद को संभालना होगा। उन्होंने बल्लेबाज़ी पर खास फोकस करने की बात कही।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली 8 विकेट की हार के बाद टीम की हार की ज़िम्मेदारी ली। मैच मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 101 रन पर सिमट गई। मैच के बाद अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंशन में बात करते हुए कहा, "ये दिन भूलने का नहीं है, बल्कि सोचने का है कि कहां गलती हुई। हम लगातार विकेट खोते गए। हमने प्लानिंग तो अच्छी की थी लेकिन उसे मैदान पर उतार नहीं सके।"
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि गेंदबाज़ों को दोष देना गलत होगा क्योंकि इतने छोटे स्कोर का बचाव करना मुश्किल था। अय्यर ने माना कि बल्लेबाज़ी ही टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही और अब इसी पर काम करना होगा। हालांकि अय्यर का आत्मविश्वास बरकरार है। उन्होंने कहा, “हमने ये मुकाबला जरूर हारा है लेकिन टूर्नामेंट की जंग अभी खत्म नहीं हुई है। हमें अगली बार बेहतर तैयारी के साथ उतरना होगा।”