श्रीलंका के पहले घरलू टी-20 लीग यानी लंका प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच आज(26 नवंबर) कोलोंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स के बीच महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में खेला जाएगा। इस लीग के होने को लेकर जब से खबर आई है तब से इसमें कोई ना कोई अड़चन आ रही है और अब लंका प्रीमियर लीग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि आईसीसी को जानकारी मिली है कि लंका प्रीमियर लीग में मैचों को फिक्स करने की बात चल रही है। खबरों की माने तो श्रीलंका के एक पूर्व खिलाड़ी ने लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे एक खिलाड़ी से बातचीत की थी और मैच फिक्स करने के लिए उकसाया था। लेकिन वो आईसीसी द्वारा बनाए गए Anti Corruption Unit(ACU) की नजर में आ गया।
श्रीलंका की एक अखबार 'लंकादीप' में छपी खबर के अनुसार जिस पूर्व क्रिकेटर ने ये कोशिश की थी, वह पहले भी एक बार पकड़ा जा चुका है लेकिन बाद में उसके ऊपर से सारे चार्ज को हटा दिए गए थे।