लंका प्रीमियर लीग, 2024 ( Lanka Premier League, 2024) के 14वें मैच में गाले मार्वल्स (Galle Marvels) ने एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के अर्धशतक के दम पर कैंडी फाल्कंस (Kandy Falcons) को 8 विकेट से रौंद दिया। कैंडी की तरफ से आंद्रे फ्लेचर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।
कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से फ्लेचर ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दिनेश चंदीमल ने 14 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली।
फ्लेचर और चंदीमल ने पहले विकेट के लिए 54(26) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। एंजेलो मैथ्यूज ने 15 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन का योगदान दिया। रमेश मेंडिस ने 14 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाये। गाले की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट प्रभात जयसूर्या ने अपनी झोली में डालें। ड्वेन प्रिटोरियस के खाते में 2 विकेट गए। एक-एक विकेट इसुरु उदाना, कविंदु नदीशान और महीश तीक्ष्णा ने लिए।