लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के आठवें मैच में जाफना किंग्स ने पथुम निसांका (Pathum Nissanka) और अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) के अर्धशतकों की मदद से दांबुला सिक्सर्स को 30 रन से हरा दिया। रीज़ा हेंड्रिक्स ने दांबुला की तरफ से अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इस मैच में दांबुला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से पथुम निसांका ने 53 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अविष्का फर्नांडो ने 30 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। निसांका और फर्नांडो ने तीसरे विकेट के लिए 100 (54) रन जोड़े। दांबुला की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने हासिल किये। नुवान तुषारा, दुशान हेमंथा और चामिंडु विक्रमसिंघे ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दांबुला सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रीज़ा हेंड्रिक्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 50 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मार्क चैपमैन ने 17 गेंद में 5 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। हेंड्रिक्स और चैपमैन ने चौथे विकेट के लिए 47(29) रन जोड़े। जाफना की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन और तबरेज़ शम्सी ने हासिल किये। एक-एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई और फैबियन एलन लेने में कामयाब रहे।