आवेश खान के दमदार आखिरी ओवर से लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से रोमांचक हार दी। ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी की फिफ्टी के बाद अब्दुल समद के आखिरी ओवर में धमाके ने लखनऊ को 180 तक पहुँचाया था, जिसका राजस्थान पीछा करते हुए 178/5 तक ही पहुँच पाई।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन ऐडन मार्करम (66 रन, 45 गेंद) और आयुष बडोनी (50 रन, 34 गेंद) ने शानदार अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला।
अंत में अब्दुल समद ने तूफानी अंदाज में सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें आखिरी ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ चार छक्के शामिल रहे। समद ने आखिरी ओवर में 27 रन बटोरकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। राजस्थान के लिए वनिंदू हसरंगा ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली।