विराट कोहली के साथ भिड़ंत के बाद से लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक दो सप्ताह तक एक्शन से दूर रहे लेकिन जब 16 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो खेलने उतरे तो फैंस ने उन्हें फिर से उस घटना की याद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जो आरसीबी के खिलाफ 1 मई के दिन देखने को मिली थी। मुंबई के खिलाफ मैच में नवीन उल हक ने 19वें ओवर में उन्होंने 19 रन लुटाकर विलेन बनने की तैयारी कर ली थी लेकिन मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस मैच के दौरान कई बार फैंस नवीन उल हक को विराट कोहली के नाम से चिढ़ाते हुए दिखे। जब पावरप्ले में नवीन अपना दूसरा ओवर करने के लिए आए तो फैंस ने विराट कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए। तभी इस ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया। नवीन की गेंद को बाउंड्री के पार जाते देख फैंस एक बार फिर से कोहली, कोहली के नारे लगाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
1 मई के दिन आरसीबी और लखनऊ का जो मुकाबला खेला गया था उसमें विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला था। इन दोनों के बीच तनातनी को देखने के बाद फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि किसी तरह इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में भी एक मुकाबला देखने को मिल जाए। अगर ऐसा होता है तो फैंस को एक बार फिर से कांटे की टक्कर के साथ-साथ भरपूर एक्शन देखने को मिल सकता है।
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) May 17, 2023