WATCH: लखनऊ के फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे, फिर रोहित ने मारा नवीन उल हक को छक्का
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए अहम मुकाबले के दौरान फैंस विराट कोहली को याद करते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के साथ भिड़ंत के बाद से लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक दो सप्ताह तक एक्शन से दूर रहे लेकिन जब 16 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो खेलने उतरे तो फैंस ने उन्हें फिर से उस घटना की याद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जो आरसीबी के खिलाफ 1 मई के दिन देखने को मिली थी। मुंबई के खिलाफ मैच में नवीन उल हक ने 19वें ओवर में उन्होंने 19 रन लुटाकर विलेन बनने की तैयारी कर ली थी लेकिन मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस मैच के दौरान कई बार फैंस नवीन उल हक को विराट कोहली के नाम से चिढ़ाते हुए दिखे। जब पावरप्ले में नवीन अपना दूसरा ओवर करने के लिए आए तो फैंस ने विराट कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए। तभी इस ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया। नवीन की गेंद को बाउंड्री के पार जाते देख फैंस एक बार फिर से कोहली, कोहली के नारे लगाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Trending
1 मई के दिन आरसीबी और लखनऊ का जो मुकाबला खेला गया था उसमें विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला था। इन दोनों के बीच तनातनी को देखने के बाद फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि किसी तरह इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में भी एक मुकाबला देखने को मिल जाए। अगर ऐसा होता है तो फैंस को एक बार फिर से कांटे की टक्कर के साथ-साथ भरपूर एक्शन देखने को मिल सकता है।
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) May 17, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
अगर लखनऊ और मुंबई के बीच हुए मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस जीत के बाद लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और अब उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। लखनऊ का आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है और अगर क्रुणाल पांड्या की टीम ने वो मैच भी जीत लिया तो हो सकता है कि वो नंबर दो पर भी फिनिश कर जाएं और अगर ऐसा हुआ तो उन्हें फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस हार ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि अब उन्हें अपना आखिरी लीग मैच एक बड़े अंतर से जीतना तो होगा।