आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी के बावजूद लखनऊ की टीम ने 8 विकेट पर 203 रन बनाए। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की शानदार पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शुरुआती 3 ओवर में ही 32 रन बना लिए। मिचेल मार्श इस मुकाबले में आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने केवल 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने अश्विनी कुमार के एक ही ओवर में 23 रन कूटे और पावरप्ले में लखनऊ का स्कोर 69/0 तक पहुंचाया।
तेज बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श की पारी पर ब्रेक लगाने का काम विग्नेश पुथुर ने किया। पारी के 7वें ओवर में उन्होंने मार्श को अपनी ही गेंद पर कैच कर 31 गेंदों में 60 रन की पारी का अंत किया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को 12 रन पर पवेलियन भेजकर लखनऊ को दूसरा झटका दिया। इस समय स्कोर 91/2 था।