Lucknow Super Giants IPL 2025: लखनऊ सुपर जांयट्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई के अलावा अनकैप्ड मोहसिन खान औऱ आयुष बदोनी को रिटेन कर सकती है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार लखनऊ की फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी, जो 2022 में पहले सीजन से टीम के कप्तान थे।
हालांकि इसकी जानकारी नहीं है कि इन पांच खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी कितने पैसे देगी। लेकिन आईपीएल द्वारा निर्धारित रिटेंशन स्लैब के आधार पर लखनऊ के पर्स से 51 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे। अगर पांचों को दी जाने वाली कुल राशि 51 करोड़ से अधिक होती है, तो प्रत्येक फ्रैंचाइजी को आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम बनाने के लिए दिए गए 120 करोड़ रुपये के पर्स से अधिक राशि काट ली जाएगी।
2024 में लखनऊ के लिए पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया था और चोट के चलते शुरूआती मुकाबलों से बाहर हुए राहुल की जगह उन्होंने कप्तान औऱ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई थी। लखनऊ ने आईपीएल 2023 से पहले पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। मयंक 2024 में अपने आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे और उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की। वह सिर्फ चार मैच खेलने के बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने हाल ही में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। फ्रेंजाइजी ने उन्हें 2024 के ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था।