Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन समेत 5 खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन, एक बिका था 16 करोड़ रुपये में

Lucknow Super Giants IPL 2025: लखनऊ सुपर जांयट्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई के अलावा अनकैप्ड मोहसिन खान औऱ आयुष बदोनी को रिटेन कर सकती है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के...

Advertisement
लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन समेत 5 खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन, एक बिका
लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन समेत 5 खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन, एक बिका (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2024 • 03:29 PM

Lucknow Super Giants IPL 2025: लखनऊ सुपर जांयट्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई के अलावा अनकैप्ड मोहसिन खान औऱ आयुष बदोनी को रिटेन कर सकती है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार लखनऊ की फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी, जो 2022 में पहले सीजन से टीम के कप्तान थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2024 • 03:29 PM

हालांकि इसकी जानकारी नहीं है कि  इन पांच खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी कितने पैसे देगी। लेकिन आईपीएल द्वारा निर्धारित रिटेंशन स्लैब के आधार पर लखनऊ के पर्स से 51 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे। अगर पांचों को दी जाने वाली कुल राशि 51 करोड़ से अधिक होती है, तो प्रत्येक फ्रैंचाइजी को आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम बनाने के लिए दिए गए 120 करोड़ रुपये के पर्स से अधिक राशि काट ली जाएगी।

Trending

2024 में लखनऊ के लिए पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया था और चोट के चलते शुरूआती मुकाबलों से बाहर हुए राहुल की जगह उन्होंने कप्तान औऱ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई थी। लखनऊ ने आईपीएल 2023 से पहले पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। मयंक 2024 में अपने आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे और उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की। वह सिर्फ चार मैच खेलने के बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने हाल ही में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। फ्रेंजाइजी ने उन्हें 2024 के ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था।  

बिश्नोई उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें लखनऊ ने आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था, तब वह अनकैप्ड खिलाड़ी थे। 2022 में जब लखनऊ ने प्लेऑफ़ में क्वालीफाई किया तो बिश्नोई ने 8.44 की औसत से 13 विकेट लिए। इसके बाद अगले सीजन में उन्होंने 16 विकेट लिए औऱ लखनऊ को लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचाने मे अहम भूमिका निभाई। हालांकि पिछले सीज़न में उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ़ 10 विकेट लिए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बदोनी और मोहसिन दोनों ही अनकैप्ड हैं और 2022 के ऑक्शन में उन्हें 20-20 लाख रुपये में  लखनऊ ने खरीदा था। उन्होंने लखनऊ की सफलता में अहमल रोल निभाया। बदोनी ने 2023 में 12 पारियों में 138 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए इमर्जिंग सीरीज में भी खेला। वहीं तेज गेंदबाज मोहसिन ने 2022 में अपने पहले आईपीएल सीजन में ही प्रभावित किया। उन्होंने सिर्फ नौ मैचों में 14 विकेट लिए। 2024 में उन्होंने 10 मैचों में 10 विकेट अपने खाते में डाले। 

Advertisement

Advertisement