Advertisement
Advertisement
Advertisement

सहवाग जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा : ग्लैन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग की तारीफ करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली

Advertisement
Glenn Maxwell
Glenn Maxwell ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 14, 2015 • 09:41 AM

नई दिल्ली,14 अप्रैल (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग की तारीफ करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की किंग्स इलेवन पंजाब में वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलने का अवसर मिला। आईपीएल आठ के पहले दो मैचों में अपने बल्ले की चमक बिखेरने में नाकाम रहे मैक्सवेल ने कहा, आगे बढऩे के साथ आप सीखते हो। वीरू (सहवाग) जैसे खेल के महान खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 14, 2015 • 09:41 AM

उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि पहले मुझे सचिन के साथ खेलने का भी मौका मिला। यह शानदार प्रतियोगिता है जिसका हिस्सा आप बन सकते हो। मैक्सवेल से जब पूछा गया कि क्या वह और सहवाग नेट पर कुछ विशेष चीजों पर चर्चा करते हैं तो उन्होंने कहा, हम खेल को लेकर नियमित तौर पर चर्चा करते हैं और हम क्या रवैया अपनाएंगे। वह हमेशा मुझे कहता है कि कुछ भी को अपनी प्रकृति के अनुसार खेलो और बाहर जो भी आलोचना हो रही है उस पर ध्यान मत दो।

Trending

पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल मौजूदा सत्र में अब तक अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलने में नाकाम रहे हैं। मौजूदा फॉर्म के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा, उतार चढ़ाव क्रिकेटर के करियर का हिस्सा होते हैं और उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही लय में आ जाउंगा और कोई समस्या नहीं होगी।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement