Madhya Pradesh beat Vidarbha by 21 runs in Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 (Indian Cricketer Avesh Khan)
तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के पांच विकेटों की बदौलत मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-डी मैच में विदर्भ को 21 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोराकार्ड
मध्य प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी। पूरे ओवर खेलने के बाद वह नौ विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। आसान से लक्ष्य को देखते हुए विदर्भ की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन आवेश की बेहतरीन गेंदबाजों के सामने विदर्भ 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 115 रन ही बना पाई।
विदर्भ के लिए सिद्धेश वाथ ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। दर्शन नालकंडे ने 21 रन बनाए। विदर्भ का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका।
आवेश के अलावा अंकित शर्मा ने दो और मीहिर हिरवानी ने एक विकेट लिए।