अश्विन और मिश्रा को लेकर कप्तान धोनी ने दिया बड़ा बयान
लॉडेरहिल (फ्लोरिडा), 29 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग-स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की तारीफ
लॉडेरहिल (फ्लोरिडा), 29 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग-स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की तारीफ की। दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 143 पर ही सिमट गई। मिश्रा ने जहां 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान पर छाया सीरीज हार का खतरा, बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी।
वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश के कारण हालांकि, मैच रद्द हो गया और इस कारण दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 1-0 से वेस्टइंडीज के नाम हो गई।
Trending
धोनी ने यहां संवाददाताओं को बताया, "मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने योजना के अनुरूप प्रदर्शन दिया। 150 का स्कोर काफी अच्छा रहा। मैं यह नहीं कह रहा कि निश्चित तौर पर हम जीतते लेकिन एक हमारी ओर से एक अच्छी बल्लेबाजी का उदाहरण देखा जा सकता था। अगर आप दोनों मुकाबलों की तुलना करें, तो आप एक ही विकेट पर हमारे दो अलग-अलग प्रदर्शन से हैरान होते।"
भारत के 35 वर्षीय कप्तान ने कहा, "हमने मिश्रा को गेंदबाजी देकर थोड़ा खतरा उठाया था, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला। उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और अश्विन ने उनका काफी अच्छा समर्थन किया। दोनों की ओर से काफी अच्छा प्रयास किया गया।" अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन किया गया है और धोनी का मानना है कि यहां अधिक मुकाबले खेले जाने चाहिए।
धोनी ने कहा, "यह एक ऐसी जगह है, जहां हम वापस आकर काफी क्रिकेट खेल सकते हैं। इसमें त्रिकोणीय और चार देशों की एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला भी खेली जा सकती है। यहां का स्थल काफी अच्छा लग रहा है।"
वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट का कहना है कि उनकी टीम वापस अमेरिका आकर एक बार फिर खेलना चाहेगी।
ब्राथवेट ने कहा, "निश्चित तौर पर हम यहां वापस आकर खेलना चाहेंगे। बेहतरीन मैदान, शानदार विकेट। हमने यहां वापस आकर खेलने के बारे में चर्चा भी की।"