महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर खूब भरोसा करते हैं। धोनी ने जडेजा को काफी बैक किया है। आईपीएल 2023 में भी ऐसा ही देखने को मिला। थाला धोनी ने जडेजा को ना सिर्फ गेंदबाज़ी बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी से भी मैदान पर छाप छोड़ने के काफी मौके दिये और टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच यानी आईपीएल फाइनल में जडेजा ने विनिंग शॉट खेलकर सीएसके को विजेता का टाइटल दिला दिया।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धोनी और जडेजा आपस में बातचीत करते नज़र आए थे। इस वीडियो में जडेजा थोड़े गुस्से में दिख रहे थे जिस कारण ऐसे अनुमान लगाए गए कि जडेजा धोनी से नाराज हैं और इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रिश्ते खराब हो रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप गलत हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब रविंद्र जडेजा ने सुपर किंग्स के लिए विनिंग चौका मारा उसके बाद जिस तरह से थाला धोनी ने जडेजा को उठाया उससे यह साफ हो गया था कि धोनी अपने स्टार ऑलराउंडर से रत्ती भर भी नाराज नहीं हैं। अब जडेजा ने भी यह साफ कर दिया है कि वह कैप्टन कूल धोनी से नाराज नहीं हैं।
This Could Be The Most Liked Tweet Of The Year! #IPL2023 #CSK #CSKvGT #IPL2023Final #MSDhoni #RavindraJadeja pic.twitter.com/BqGKqCTVZJ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 30, 2023