भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते मंगलवार, 4 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 बॉल पर 84 रनों की शानदार पारी खेली। दुबई के मैदान पर विराट ने 5 चौके जड़ते हुए मुश्किल समय में टीम इंडिया के एक छोर संभालकर ये रन बनाए, हालांकि जब चीजे कंट्रोल में थी तब वो एक बड़ा शॉट मारने के लालच में अपना विकेट विपक्षी टीम को गिफ्ट कर गए।
आपको बता दें कि जब विराट आउट हुए तब उनसे भी ज्यादा दुखी उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल नज़र आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही विराट एडम जाम्पा की बॉल पर छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर बेन ड्वारशुइस के हाथों कैच आउट होते हैं तो विराट के साथ केएल राहुल का भी दिल टूट जाता है। यहां वो विराट के द्वारा ऐसा शॉट मारने को लेकर नाराज़ होते हैं और कहते हैं कि 'मैं मार रहा था ना यार।'
KL Rahul was not happy after Virat Kohli gifted his wicket away when India was in control!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 4, 2025
Live #AUSvIND Scores @ https://t.co/BdFwsP8bzm pic.twitter.com/qOReyCJj1b
यानी केएल राहुल चाहते थे कि वो अटैकिंग शॉट्स खेलकर रन बटोरते रहे ताकि विराट दूसरी तरफ से सिंगल डबल लेते हुए अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। अगर ऐसा होता तो ये विराट की 52वीं ODI सेंचुरी और 82वीं इंटरनेशनल सेंचुरी होती। ऐसे में वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच जाते। हालांकि ऐसा कुछ हो नहीं सका और भारतीय फैंस का दिल टूट गया।
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 4, 2025