Advertisement
Advertisement
Advertisement

मनीष पांडे का शतक हुआ बेकार, इंडिया ए को हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया ए

30 अगस्त,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। कप्तान मनीष पांडे के शानदार शतक और संजू सैमसन की बेहतरीन पारी की बावजूद भी मैके में खेले गए वन डे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को एक रन से हरा दिया है। इस जीत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 30, 2016 • 17:28 PM
मनीष पांडे का शतक हुआ बेकार, इंडिया ए को हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
मनीष पांडे का शतक हुआ बेकार, इंडिया ए को हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया ()
Advertisement

30 अगस्त,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। कप्तान मनीष पांडे के शानदार शतक और संजू सैमसन की बेहतरीन पारी की बावजूद भी मैके में खेले गए वन डे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को एक रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ए चार देशों की इस सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला 4 सितंबर को इंडिया ए से ही होगा। निक मैडिसन को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड में भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले इंडिया ए के कप्तान मनीष ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। उनका यह फैसला तब सही साबित होता दिखा जब मार्कस स्टोइनिस बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कर्टिस पैटरसन और निक मैडिसन ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की और दूसरे विकेट के लिए 230 की विशाल साझेदारी की। शानदार शतक लगाते हुए पैटरसन ने 115 और मैडिसन ने 118 रन की पारी खेली।  5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

Trending


जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए ने 322/6 का बढ़िया स्कोर खड़ा कर लिया। इंडिया ए के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 और जयदेव उनदकट, वरुण आरोन एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की टीम की शुरूआत भी खास नहीं रही और 25 रन के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज फैज फजल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 68 रन के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर (13 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। लेकिन मंदीप सिंह एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करते रहे।  BREAKING: अब भारत-पाकिस्तान सीरीज हो सकती है अमेरिकी में

उन्होंने 60 गेंदों में 56 रन का पारी खेली। इसके बाद कप्तान मनीष पांडे ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 157 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। मनीष ने 91 गेदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 110 रन की पारी खेली। वहीं संजू ने 74 गेंदों में 87 रन बनाए दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 300 के पर पहुंचा दिया था और यहाँ जीत के लिए 20 गेंदों में सिर्फ 23 रन की जरूरत थी। लेकिन मनीष के आउट होते ही पासा पलट गया।  BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

उनके बाद 2 रन बनाकर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए। आखिरी दो गेंदों में इंडिया को जीत के लिए 3 रन बनाने थे लेकिन पहले संजू सैमसन और फिर शर्दुल ठाकुर के लगातार गेंदों पर आउट होने पर इंडिया ए को एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से डेनियल वोराल और कैमरन बोयस ने दो-दो और केन रिचर्डसन एवं मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया। तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड का सामना दक्षिण अफ्रीका ए से होगा।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement