मनीष पांडे के रूप में भारत को मिल गया फिनिशर, अपने परफॉर्मेंस से कर रहे हैं साबित
13 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी 2018 के चौथे मैच में भारत की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 2 मैच
13 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी 2018 के चौथे मैच में भारत की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 2 मैच जीत लिए हैं।
भारत की जीत में जहां शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से शानदार परफॉर्मेंस दिया और 4 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं मनीष पांडे ने टीम के लिए उपोयोगी 42 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मनीष पांडे ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर भारतीय पारी को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मनीष पांडे ने अपनी 31 गेंद पर 42 रन की शानदार पारी में 3 चौके और 1 छक्के जमाए। मनीष पांडे की शानदार पारी में वो सभी बातें नजर आई थी जो एक फिनिशर में होनी चाहिए थी।
मनीष पांडे ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कभी भी जल्दबाजी में नहीं दिखे और मैच को अंत तक ले जाने की लालसा लिए बल्लेबाजी कर रहे थे जो एक बेहतरीन फिनिशर बल्लेबाज की पहचान होती है।
पांडे की ऐसी ही बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट पंडित अपने – अपने बयान में उन्हें भारत का नया फिनिशर नजर आने लगा है। गौरतलब है कि भारत की टीम धोनी के विकल्प के तौर पर खासकर टी- 20 क्रिकेट में एक जबरदस्त फिनिशर की तालाश कर रही है।
ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी टी- 20 क्रिकेट में अब पहले जैसा परफॉर्मेंस करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट फिनिशर के तौर पर विकल्प तलाशने के लिए कई तरह के उपयोग कर रही थी।
In Manish Pandey, Team India has found a genuine finisher. He has done this role before in ODIs too. Don't expect him to score big. But his contributions lower order, will be vital for the team.#SLvIND#NidahasTrophy2018
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 12, 2018
आपको बता दें कि मनीष पांडे ने निदास ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ 25 गेंद पर 27 रन की शानदार पारी खेली थी जिससे भारत को जीत मिली थी।
इतना ही नहीं निदास ट्रॉफी के पहले मैच में भी मनीष पांडे ने उपोयोगी 37 रन बनाए थे। गौरतलब है कि मनीष पांडे की बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी कई तरह की बातें हो रही थी लेकिन पांडे ने पांचवें नंबर को अपना बनानें के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। वनडे में मनीष पांडे ने 432 रन बनाए हैं तो वहीं टी- 20 इंटरनेशनल में466 रन बना लिए हैं।
वनडे में मनीष पांडे ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 5 पारियों में 122 रन 37.33 की औसत के साथ बनाए हैं तो वहीं टी- 20 इंटरनेशनल मे पांडे ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 7 मैच में 256 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 128.00 का रहा है।
Dinesh Karthik and Manish Pandey were cool and composed and India did it quite easily in the end. Raina's catch was outstanding . Easy victory. #SLvIND
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 12, 2018
यानि नंबर 5 पर मनीष पांडे भारत के लिए एक सशक्त फीनिशर बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं।
आपको बता दें कि 2018 में खेले गए पिछले 6 टी- 20 इंटरनेशनल मुकाबलों में मनीष पांडे के बल्ले से 42*, 27*, 37, 13, 79*, 29* रन निकले हैं। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनीष पांडे फिनिशरकी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं।
अब बस चयनकर्ताओं को मनीष पांडे से ये बात कह देनी चाहिए कि आप टीम इंडिया में नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेगें। आपको भारत के लिए फिनिशर की नई जिम्मेदारी निभानी है।
Manish Pandey making a stronger case for his consistent inclusion in the shortest format. Sundar quietly showing that he can bring value. Well done, India. #SLvIND #NidahasTrophy
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 12, 2018
Vishal Bhagat is an Editor for Cricketnmore