11 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 13 सदस्य टीम का एलान कर दिया। इंग्लैंड एड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (10 अगस्त) को इसकी घोषणा की। इंग्लैंड टेस्ट टीम में दो नए चेहरों मार्क स्टोनमेन और मेसन क्रेन को मौका दिया गया है।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका सीरीज में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाने वाले कीटन जेनिंग्स, स्टीवन फिन और लियाम डाउसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं इस एतेहासिक टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है।
स्टोनमेन तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करेंगे और एलिस्टर कुक के नए ओपनिंग पार्टनर बनेंगे। उन्हें जेनिंग्स की जगह टीम में शामिल किया है। वह साल 2012 में एंड्रयू स्ट्रॉस के संन्यास के बाद कुक के 12वें जोड़ीदार बनेंगे। इंग्लैंड को नंवबर में होने वाली एशेज सीरीज से पहली ओपनिंग जोड़ी की इस समस्या को सुलझाना होगा।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS