Advertisement

VIDEO: इस स्पिनर ने तो हद ही कर दी, 25 गज से बॉल डालकर कर दिया एलेक्स हेल्स को बोल्ड

टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में नॉटिंघमशायर और डर्बीशायर के बीच हुए मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब स्पिनर मार्क वॉट ने 25 गज़ की दूरी से बॉल डालकर एलेक्स हेल्स को बोल्ड कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 10, 2023 • 11:45 AM
VIDEO: इस स्पिनर ने तो हद ही कर दी, 25 गज से बॉल डालकर कर दिया एलेक्स हेल्स को बोल्ड
VIDEO: इस स्पिनर ने तो हद ही कर दी, 25 गज से बॉल डालकर कर दिया एलेक्स हेल्स को बोल्ड (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में हर गुजरते दिन के साथ रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। 9 जून को डर्बीशायर और नॉटिंघमशायर के बीच खेले गए मैच में भी कई मज़ेदार पल देखने को मिले और उन्हीं में से एक पल ऐसा आया जो शायद आपने पहले कभी ना देखा हो। इस मैच में एक स्पिनर ने 22 गज़ की जगह 25 गज़ की दूरी से गेंद डाली और एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया।

इस मैच में एलेक्स हेल्स नॉटिंघमशायर की तरफ से खेल रहे थे और सामने डर्बीशायर के स्पिनर मार्क वॉट गेंदबाजी कर रहे थे। हेल्स 29 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे थे तभी वॉट ने 22 गज की जगह 25 गज से गेंद डाली और इस गेंद पर हेल्स पूरी तरह से चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बोल्ड होने से ज्यादा वॉट की इस 25 गज़ से डाली गई बॉल की चर्चा की जा रही है।

Trending


इस बॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए। डर्बीशायर को इस स्कोर तक पहुंचाने में हैदर अली ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 37 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इसके बाद 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर ने भी अच्छी शुरुआत की।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

जो क्लार्क और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तेज़तर्रार 41 रन जोड़े और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जो क्लार्क तो 15 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन हेल्स एक छोर संभाले खड़े रहे। उन्होंने मार्क वॉट की गेंद पर आउट होने से पहले 30 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके बाद समित पटेल ने भी 25 रनों की पारी खेलकर इस जीत को आसान बना दिया और नॉटिंघमशायर ने 8 गेंद और 3 विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement