आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज़ हो चुका है। एकतरफ पहले राउंड में जहां छोटी टीमें एक दूसरे से खेल रही हैं वहीं, बड़ी टीमें अभ्यास मैचों के ज़रिए अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में एक अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच भी देखने को मिला।
इस मुकाबले में कंगारू टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत से ज्यादा मार्टिन गुप्टिल द्वारा पकड़े गए कैच की चर्चा हो रही है। 35 साल के गप्टिल ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया।
ये गुप्टिल का ही करिश्मा था कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। कंगारू टीम 159 रनों का पीछा कर रही थी और कंगारुओं को कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर से अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन टिम साउदी ने अपने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया।