Cricket Image for मार्टिन गुप्टिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड,T20I में सबसे ज्यादा छक्के (Martin Guptill, Image Credit: Twitter)
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
गुप्टिल ने 50 गेंदों में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली और इस दौरान 6 चौके और 8 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (Most Sixes in T20Is) जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।