रोहित शर्मा को पछाड़कर मार्टिन गुप्टिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,दुनिया में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले क्रिकेटर बने
Scotland vs New Zealand, 1st T20I : न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने बुधवार (27 जुलाई) को स्कॉटलैंड के खिलाफ एडनबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit...
Scotland vs New Zealand, 1st T20I : न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने बुधवार (27 जुलाई) को स्कॉटलैंड के खिलाफ एडनबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। गुप्टिल ने 31 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (Most T20I Runs) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
Trending
इस मुकाबले को मिलाकर गुप्टिल के 116 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 112 पारियों में 3399 रन हो गए हैं। जिसमें उनके नाम 2 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं रोहित ने इस फॉर्मेट में 128 मैचों की 120 पारियों में 3379 रन बनाए हैं, जिसमें हिटमैन ने 4 शतक औऱ 26 अर्धशतक जड़े हैं।
99 मैचों में 3308 रन के साथ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स के नाम है, जिन्होंने 126 मैचों में की 123 पारियों में 3380 रन बनाए हैं। गुप्टिल इस फॉर्मेट (महिला-पुरुष) में रनों के मामले में उन्हें भी पछाड़ दिया।
मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 68 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
Martin Guptill becomes the new #1 run scorer in men's T20Is
— ICC (@ICC) July 28, 2022
More https://t.co/2Jv44VXPe5#IREvNZ pic.twitter.com/wmsPcSO8jg
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने फिन एलेन (56 गेंदों में 101 रन) के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना सकी।