Advertisement

'किसी और का कचरा लेकर उसे खजाना बना देते हैं धोनी', मैथ्यू हेडन बोले जादूगर हैं एमएस धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 10वें आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है जहां उनका सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होने वाला है। फाइनल में पहुंचने के बाद धोनी की काफी तारीफ की जा रही है।

Advertisement
'किसी और का कचरा लेकर उसे खजाना बना देते हैं धोनी',  मैथ्यू हेडन बोले जादूगर हैं एमएस धोनी
'किसी और का कचरा लेकर उसे खजाना बना देते हैं धोनी', मैथ्यू हेडन बोले जादूगर हैं एमएस धोनी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 27, 2023 • 03:52 PM

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने 10वें आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है। अब आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में सीएसके के सामने गुजरात टाइटंस है और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी की टीम हार्दिक पांड्या की टीम को हराकर अपनी पांचवीं ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं। खैर, सीएसके की टीम एक और ट्रॉफी जीते या नहीं उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि इस सीजन में धोनी की टीम ने अपने खेल से फैंस के दिल जरूर जीत लिए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 27, 2023 • 03:52 PM

धोनी ने एक कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के साथ भी अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया और अब अगर उनके ये खिलाड़ी फाइनल में धोनी के भरोसे पर खरे उतरे तो यकीन मानिए सीएसके एक और ट्रॉफी जीत जाएगी। इस सीजन में धोनी ने जिस तरह से कप्तानी करके अपने खिलाड़ियों से प्रदर्शन निकलवाया है उसे देखकर हर कोई हैरान है और खासकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन तो धोनी के मुरीद हो गए हैं। हेडन ने तो धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें जादूगर भी कह दिया है। 

Trending

पीटीआई से बातचीत के दौरान हेडन ने कहा, "एमएस एक जादूगर है। वो किसी और का कचरा लेता है और उन्हें एक खजाना बना देता है। वो एक बहुत ही कुशल और सकारात्मक कप्तान है। उसने वास्तव में कुछ दिलचस्प कहा, जो मुझे लगा कि न केवल उसकी विनम्रता और क्रिकेट के आसपास की सच्चाई काो दिखाता है बल्कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के प्रति उसका प्रेम भी दिखता है।”

आगे बोलते हुुए हेडन ने कहा, "उस एसोसिएशन और फ्रैंचाइजी के बीच अलाइनमेंट, उस प्रक्रिया के निर्माण के मामले में कितना मजबूत है। मेरे लिए, वो एमएस है। चीजों के माध्यम से जाने और उनके माध्यम से काम करने का एक व्यवस्थित तरीका है। उन्होंने भारत के लिए ऐसा किया और वो यहां भी वही कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वो शानदार काम कर रहे हैं।”

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि धोनी ने इस आईपीएल सीजन के दौरान युवा खिलाड़ियों मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे को काफी सपोर्ट किया है और इन खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से अपने कप्तान का दिल जीता है। पथिराना ने 11 मैचों में 7.72 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट झटके हैं, जबकि देशपांडे ने 15 मैचों में 9.61 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, शिवम दूबे भी इस सीजन में निखर कर सामने आए हैं। इस सीजन में दूबे ने 15 मैचों में 386 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement