VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन को मिला नया निकनेम, GOAT से बने 'गंजा बाज'
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को दूसरे सत्र की समाप्ति के बाद अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 189 रन बना लिए हैं। इस
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को दूसरे सत्र की समाप्ति के बाद अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 189 रन बना लिए हैं। इस मैच में बल्ले और गेंद के अलावा जुबान से भी खिलाड़ी फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ ऐसा ही भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 55वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर में फैंस को नाथन लियोन को एक नया निकनेम सुनने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन 55वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और रहाणे स्ट्राइक पर थे। इस दौरान शॉर्ट लैग पर खड़े मैथ्यू वेड ने लॉयन को एक नया नाम देते हुए 'गंजा बाज़' कह दिया। इसके अलावा लॉयन को GOAT के निकनेम से भी पुकारा जाता है। लॉयन ने भारत के खिलाफ अभी तक शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट चटकाया है।
Trending
भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से आगे निकलने वाला है और अजिंक्य रहाणे भी क्रीज पर हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा और कप्तान रहाणे की जोड़ी पर टीम इंडिया को एक बड़ी बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
Move over GOAT, it's time for the Bald Eagle! #AUSvIND pic.twitter.com/T2zXiMZaJb
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2020
आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले दिन ही मेजबान टीम की पहली पारी 195 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद दिन की समाप्ति तक भारत ने मयंक अग्रवाल (0) का विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए थे। हालांकि, दूसरे दिन शुभमन गिल अर्द्धशतक लगाने से चूक गए पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर अर्द्धशतक लगाया।