ग्रेटर नोएडा, 29 अगस्त (CRICKETNMORE)| दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच के पहले दिन सोमवार को इंडिया ब्लू ने ठोस शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन बना लिए हैं, हालांकि बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 34.2 ओवरों का खेल हो सका। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर चल रहे मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल (नाबाद 53) और कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 51) अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। बड़ा झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
पहली बार गुलाबी गेंद से हो रहे दिन रात के चार दिवसीय मैच वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ग्रीन को 219 रनों से हराने वाली इंडिया रेड टीम के कप्तान युवराज सिंह ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए।
युवराज ने दिल्ली के नितीश राणा और प्रदीप सांगवान को इस मैच के लिए टीम में जगह दी है। OMG: धोनी और ब्रैथवेट के बीच हुई ये नोंक-झोंक, साजिश के तहत दूसरा मैच हारी टीम इंडिया