Advertisement

दिलीप ट्रॉफी : बारिश ने डाला खलल, लेकिन गौतम गंभीर की टीम की मजबूत शुरूआत

ग्रेटर नोएडा, 29 अगस्त (CRICKETNMORE)| दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच के पहले दिन सोमवार को इंडिया ब्लू ने ठोस शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन बना लिए हैं, हालांकि बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 34.2 ओवरों

Advertisement
बारिश के खलल के बीच इंडिया ब्लू की मजबूत शुरूआत
बारिश के खलल के बीच इंडिया ब्लू की मजबूत शुरूआत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 29, 2016 • 11:44 PM

ग्रेटर नोएडा, 29 अगस्त (CRICKETNMORE)| दिलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच के पहले दिन सोमवार को इंडिया ब्लू ने ठोस शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन बना लिए हैं, हालांकि बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 34.2 ओवरों का खेल हो सका। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर चल रहे मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल (नाबाद 53) और कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 51) अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। बड़ा झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 29, 2016 • 11:44 PM

पहली बार गुलाबी गेंद से हो रहे दिन रात के चार दिवसीय मैच वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ग्रीन को 219 रनों से हराने वाली इंडिया रेड टीम के कप्तान युवराज सिंह ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए।

Trending

युवराज ने दिल्ली के नितीश राणा और प्रदीप सांगवान को इस मैच के लिए टीम में जगह दी है। OMG: धोनी और ब्रैथवेट के बीच हुई ये नोंक-झोंक, साजिश के तहत दूसरा मैच हारी टीम इंडिया

इंडिया रेड के गेंदबाजों ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की और राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथू सिंह द्वारा लाए गए मैच के पांचवें ओवर में गंभीर को जीवनदान मिला। गंभीर के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में काफी ऊपर तक उठी गेंद को डीप फाइन लेग पर खड़े सांगवान कैच नहीं कर सके।

मयंक अग्रवाल को भी चायकाल से ठीक पहले नाथू की गेंद पर एक जीवनदान मिला। नाथू ने अपनी ही गेंद पर अग्रवाल का कैच लपक लिया, लेकिन नो बॉल होने की वजह से अग्रवाल को जीवनदान मिला। ये भी पढ़ें: कोहली ने धोनी को दिया विराट झटका, छिन लिया इस बड़े ब्रांड का करार

चायकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे गंभीर और अग्रवाल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए, हालांकि चायकाल के बाद 5.2 ओवर ही फेंके जा सके थे कि तेज बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा, जो लगातार जारी बारिश के कारण दोबारा शुरू नहीं हो सका।

कप्तान युवराज ने इस दौरान पांच गेंदबाजों का उपयोग किया और एक ओवर खुद भी लेकर आए, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement