मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर को 22 रनों से हराया (Image Credit: Twitter)
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की तूफानी पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के तीसरे मुकाबले में सिडनी थंडर को 22 रनों से हरा दिया। मेलबर्न स्टार्स के 169 रनों के जवाब में सिडनी थंडर्स निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। ओपनर मार्कस स्टोइनिस ने 37 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ग्लेन मैक्सवैल ने 29 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।