आईपीएल के 15वें सीज़न का आगाज़ 26 मार्च से होने जा रहा है लेकिन मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 27 मार्च को खेलेगी जहां उनकी भिड़ंत ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगी। आगामी सीज़न की शुरुआत से पहले मुंबई के लिए अच्छी खबर ये है कि कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे हैं जो कि विरोधियों के लिए खतरे की घंटी है।
मुंबई इंडियंस ने 23 मार्च को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हिटमैन प्रैक्टिस सेशन के दौरान चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हिटमैन के बल्ले से एक से बढ़कर एक शॉट देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर रोहित के इस वीडियो को फैंस बहुत प्यार कर रहे हैं।
वहीं, अगर इस बार मुंबई के प्लेइंग कॉम्बिनेशन की बात करें तो टीम के कई पुराने खिलाड़ी दूसरी टीमों में चले गए हैं और इस बार रोहित को एक तरह से नई टीम के साथ उतरना पड़ेगा। दिल्ली के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में शायद सूर्यकुमार यादव ना खेलें ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा ये भी एक बड़ा सवाल होगा।
End the day with a Hitman Special
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2022
Goodnight, Paltan! #OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @ImRo45 MI TV pic.twitter.com/cPaYWgWvJ6