Cricket Image for MI vs GT, Dream 11 Team: सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल? किसे बनाएं कप्तान? यहां देख (MI vs GT, IPL 2023)
Mumbai Indians vs Gujarat Titans, Dream 11 Team
IPL 2023 का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार (12 मई) को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस सीजन पिछली बार जब मुंबई और गुजरात का आमना-सामना हुआ था तब हार्दिक की सेना ने रोहित की टीम को 55 रनों से बड़े अंतर से हराया था।
इस मुकाबले में आप शुभमन गिल पर दांव खेल सकते हैं। आईपीएल 2023 में शुभमन अब तक 11 मैचों में 46.90 की औसत से कुल 469 रन ठोक चुके हैं। पिछली बार जब GT और MI की भिड़ंत हुई थी तब भी गिल के बैट से अर्धशतकीय पारी निकली थी। उपकप्तान के तौर पर आप सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या को चुन सकते हो।