इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट से पहले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि उन्होंने आईपीएल ऑक्शन को पहले टेस्ट के बीच में रखा। मुझे लगता है कि यह बेवकूफी है।
वॉन ने कहा कि, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि उन्होंने आईपीएल ऑक्शन को पहले टेस्ट के बीच में रखा। मुझे लगता है कि यह बेवकूफी है। हमें पहले और दूसरे टेस्ट के बीच नौ दिन का ब्रेक मिला है। जब आप जानते हैं कि खिलाड़ी टेस्ट मैच में खेलने के दबाव में हैं, तो उन्हें यह क्यों करना चाहिए? वे उस टेस्ट मैच को क्यों प्रभावित करना चाहते हैं, जबकि आईपीएल ऑक्शन सऊदी में हो रहा है? मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा।"
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में होगा। यह दूसरी बार है यह ऑक्शन भारत के बाहर होगा। इससे पहले 2024 का ऑक्शन दुबई में हुआ था। दो दिन चलने वाला मेगा ऑक्शन भारतीय समय के अनुसार 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है। जिसमें 366 भारतीय औऱ 208 विदेशी खिलाड़ी हैं और तीन एसोसिएट देशों के हैं।