जो रुट (Joe Root) भारतीय सरजमीं पर खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि रूट को बैज़बॉल के तरीके को छोड़कर तीसरे टेस्ट में अपनी क्लासिक बल्लेबाजी स्टाइल अपनाना चाहिए।
वॉन ने कहा कि, "इसका मतलब है कि उस बात पर वापस जाना जिसने उन्हें स्पिन के खिलाफ इतना शानदार खिलाड़ी बनाया। उन्हें पूरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए कुछ बड़े शतक बनाने के लिए नंबर 4 पर चट्टान की तरह अड़े रहने की जरूरत है। इसी कारण से रूट इस टीम में एक विसंगति (anomaly) हैं। वह (रुट इंग्लैंड टीम की) उनकी खूबसूरत क्लासिक कार है, जो शानदार स्पोर्ट्स कारों से घिरी हुई है।"
माइकल वॉन का मानना है कि जो रूट के लिए जसप्रीत बुमराह एक बड़ी मुसीबत हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि, "भारत में समस्या यह है कि लगता है कि उनका (जो रूट) नंबर जसप्रीत बुमराह के पास है, जिन्होंने उन्हें टेस्ट में आठ बार आउट किया है। इसका मतलब है कि उन्हें एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज से समस्या है जो स्पिन के खिलाफ अपने तरीके से और उनके लिए काफी गेंदबाजी करेंगे।" रुट ने भारत के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट मैचों में 29(60), 2(6), 5(10) और 16(10) रन की ही पारियां खेली है।