MICT vs JSK Dream11 Prediction, SA20 2025: राशिद खान या फाफ डु प्लेसिस, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखे (MICT vs JSK Dream11 Prediction)
MI Cape Town vs Joburg Super Kings Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां शनिवार, 18 जनवरी को टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला एमआई केप टाउन और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 09:00 PM से शुरू होगा।
गौरतलब है कि ये दोनों ही टीमें मौजूदा सीजन में टेबल टॉपर हैं। जॉबर्ग सुपर किंग्स ने पॉइंट्स टेबल पर 3 मैचों में 2 जीत और 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर जगह बना रखी है। वहीं दूसरी तरफ एमआई केप टाउन पॉइंट्स टेबल पर 4 मैचों में 2 जीत और 9 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।
MICT vs JSK, SA20 2025: मैच से जुड़ी जानकारी