पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच टी20 सीरीज का सातवां और आखिरी मुकाबला आज यानि 2 अक्तूबर को खेला जाना है। फिलहाल सात मैचों की सीरीज फिलहाल 3-3 से बराबर है और जो भी टीम ये आखिरी मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी। हालांकि, जिस तरह से इंग्लैंड की टीम ने छठा मुकाबला जीता उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो सीरीज जीतने के लिए फेवरिट होंगे।
अगर इस पूरी सीरीज पर गौर करें तो पाकिस्तान की टीम ने जो तीन मैच जीते हैं उनमें या तो मोहम्मद रिज़वान का बल्ला चला है या कप्तान बाबर आज़म ने बड़ी पारी खेली है। लेकिन पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज़ों ने हमेशा की तरह फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश ही किया है। खासकर अगर हैदर अली की बात करें तो वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं फिर चाहे उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया हो या किसी और नंबर पर। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी हैदर अली की क्लास लगाई है।
मिस्बाह ने एक नियो न्यूज़ चैनल पर बोलते हुए कहा, 'जब रोल नहीं पता तो इंटरनेशनल क्रिकेट में क्या कर रहा है? आप नंबर तीन पर जाते हैं तो आपके पास 10 से 13 ओवर होते हैं। मतलब क्या आपको कोई चार्ट पर लिखकर देगा कि आपको क्या करना है। मुझे लगता है कि हमने प्लेयर्स को कुशन दिया हुआ है। हमें असल मुद्दे पर बात करनी चाहिए। स्कोरबोर्ड आपके सामने लगा हुआ है आपको अगर इस लेवेल पर भी ये चाहिए कि रोल डिफाइन होना चाहिए, पिछले दो मैच वो नंबर तीन पर खेला है उसमें क्या रोल डिफाइन करना है।'