Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेटर से दुर्व्यवहार, कस्टम अधिकारियों ने बैट में किये छेद

शक के आधार पर विख्यात व्यक्तियों को जांच के नाम पर परेशान करने से अमेरिका बाज नहीं आ रहा है।

Advertisement
Jimmy Neesham
Jimmy Neesham ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 07:37 AM

यूएसए/नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.) । शक के आधार पर विख्यात व्यक्तियों को जांच के नाम पर परेशान करने से अमेरिका बाज नहीं आ रहा है। अपनी इस आदत को दोहराते हुए अमेरिका के कस्टम अधिकारियों ने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिम्मी नीशाम को घंटों परेशान किया। उसके बाद उनके पास ड्रग्स होने की शंका जाहिर करते हुए बैट में छेद कर दिया। नीशाम ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी। आईपीएल में दिल्ली का हिस्सा रहे नीशाम अपने इस बल्ले को न्यूजीलैंड क्रिकेट म्यूजियम में दान देगें ताकि लोग इससे जुड़ी घटना को जान सकें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 07:37 AM

न्यूजीलैंड खिलाड़ी नीशाम कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम गुयाना अमेजन वारियर्स में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के रास्ते से होकर जा रहे थे। इसी दौरान अमेरिका के कस्टम अधिकारियों ने उनके बैट में ड्रग्स छिपा होने की आशंका पर गंभीर तौर पर जांच की। घंटों चली जांच के बाद जब उनको बल्ला लौटाया गया तो उसमें ढेरों छेद थे। नीशाम ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि जरा सोचिए! अगर आपका क्रिकेट किट अमेरिका से होके गुजरे और वे ड्रग्स के लिए उसमें ढेरों छेंद कर दें। उन्होंने छेद किए गए अपने बैट की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement