क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हुए मिचेल स्टार्क
2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सितंबर के अंत में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वन डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी अटैक की जान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का जलवा देखने को नहीं मिलेगी। ये भी
2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सितंबर के अंत में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वन डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी अटैक की जान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का जलवा देखने को नहीं मिलेगी। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स ने इन दोनों को साउथ अफ्रीका में होने वाली पांच वन डे मैचों की सीरीज से आराम देने का फैसला किया है। उन्होंने ये फैसला आने वाले समय में टीम के व्यस्त टेस्ट शेड्यूल के मद्देनजर किया गया। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिलेगा नया वन डे कप्तान, शर्मनाक हार के बाद फैसला
Trending
ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच पांच वन मैच खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में व्यस्त टेस्ट शेड्यूल है। इसके बाद उसे भारत दौरे पर आना है जिसके लिए खास तैयारियों की जरूरत है। Photos: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
मिचेल स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा लेंगे जबकि हेजलवुड इसका हिस्सा नहीं होंगे। वह वन डे सीरीज के अंत के साथ ही वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे।