ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
एक समय उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिख रहा था लेकिन एलेक्स कैरी की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला खड़ा किया और उसके बाद गेंदबाज़ों ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को घुटने पर ला दिया। इस मैच में वापसी करने वाले मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और उन्होंने जिस गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक को आउट किया वो गेंद काबिल-ए-तारीफ थी।
दूसरी पारी के 7वें ओवर में स्टार्क ने एक बेहतरीन गेंद फेंकी। गेंद मिडिल और लेग स्टंप लाइन पर पिच होने के बाद अंदर की ओर स्विंग हुई और ब्रूक इस गेंद पर कुछ भी ना कर पाए। आखिरी समय में गेंद पर बल्ला ना लग सका और गेंद उनके पैड पर जा लगी। रिव्यू लेने पर भी इंग्लैंड के हाथ असफलता ही लगी क्योंकि गेंद स्टंप से टकरा रही थी। उनकी इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Back in the of things
— FanCode (@FanCode) September 21, 2024
Mitchell Starc with an unplayable in-swinging yorker to dismiss English Captain Brook #ENGvAUSonFanCode pic.twitter.com/WoOQZ9izJc