महिला वर्ल्ड कप ()
8 जुलाई, लीसेस्टर (CRICKETNMORE)> महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 18वें मैच में साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने भारत को 115 रन से हरा दिया। भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाए।
BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर
साउथ अफ्रीका के तरफ से लिज़ेल ली ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली तो साथ ही कप्तान डेन वैन नीरेकर ने 52 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 273 रन पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर