Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड कप में मिताली राज के नाम दर्ज हुआ ये सबसे खराब और शर्मनाक रिकॉर्ड

8 जुलाई, लीसेस्टर (CRICKETNMORE)> महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 18वें मैच में साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने भारत को 115 रन से हरा दिया। भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीकी महिला टीम

Advertisement
महिला वर्ल्ड कप
महिला वर्ल्ड कप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2017 • 09:55 PM

8 जुलाई, लीसेस्टर (CRICKETNMORE)> महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 18वें मैच में साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने भारत को 115 रन से हरा दिया। भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2017 • 09:55 PM

BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

Trending

साउथ अफ्रीका के तरफ से लिज़ेल ली ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली तो साथ ही कप्तान डेन वैन नीरेकर ने 52 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 273 रन पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।  BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

इसके साथ ही जब भारत की बल्लेबाजी शुरु हुई तो केवल दिप्ती शर्मा ने 60 और झुलन गोस्वामी ने 43 रन बनाकर किसी तरह टीम के स्कोर को 250 के पार ले जाने में सफल रही। साउथ अफ्रीका की कप्तान डेन वैन नीरेकर ने 4 विकेट चटकाए।

डेन वैन नीरेकर ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेन वैन नीरेकर महिला वर्ल्ड कप के एक सीजन में दो बार 4 विकेट एक पारी में लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। इसके अलावा किसी महिला कप्तान के द्वारा वर्ल्ड कप में 4 विकेट लेने का कारनामा डेन वैन नीरेकर से पह ले न्यूजीलैंड की सी एडवर्ड्स ने साल 2009 के वर्ल्ड कप में किया था।  BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

मिताली राज के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड►

 

मिताली राज के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में मिताली राज भारत की पहली कप्तान बनी जो अपनी बल्लेबाजी के दौरान गोल्डन डक का शिकार हुई। मिताली राज आज साउथ अफ्रीकी कप्तान डेन वैन नीरेकर की गेंद पर बोल्ड आउट हुई।

BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को हराया है इसके अलावा भारतीय महिला टीम को पिछले 23 वनडे मैच में यह दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है और दोनों दफा साउथ अफ्रीकी टीम ने भारतीय महिला टीम को हराया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement