Manchester Originals vs Oval Invincibles Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 का 18वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच मंगलवार, 06 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सैम करन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। वो टूर्नामेंट में 4 मैचों की 3 इनिंग में 36.50 की औसत और 158.69 की स्ट्राइक रेट से से 73 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इतना ही नहीं, उनके नाम टूर्नामेंट में 9 विकेट भी दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 3420 रन और 236 विकेट चटकाए हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आप उन पर भरोसा कर सकते हो।
उपकप्तान के तौर पर आप एडम जाम्पा को चुन सकते हो। जाम्पा ने टूर्नामेंट में 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।