साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोइन चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 250 से ज्यादा रन बनाने और 25 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मोइन अली ने 4 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन रहा है। इसके अलावा वह सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोइन ने 4 मैचों में 17.55 की औसत से कुल 25 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हैट्रिक भी ली थी।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इन 140 साल के इतिहास के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ये कमाल किया था। इसके अलावा वह किसी भी सीरीज में ये कारनामा करने वाले नौंवे खिलाड़ी हैं।