Moeen Ali, CSK All Time XI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली दुनिया की सबसे कठिन लीग इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस इंग्लिश खिलाड़ी पर बीते समय में खूब भरोसा जताया है। मोईन को सीएसके में सुरेश रैना की रिप्लेसमेंट माना जाता है, ऐसे में टीम में उनकी अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता, जिसके दौरान मोईन अली ने भी काफी अहम योगदान निभाया। अब इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने CSK की ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है।
तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में किये शामिल
मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम इलेवन का चुनाव करते हुए तीन ऑस्ट्रेलियाई और एक कैरेबियाई खिलाड़ी का नाम लिया। मोईन ने टीम में शेन वॉटसन, माइकल हसी, ड्वेन ब्रावो, और जोश हेजलुवड को चुना है। बता दें कि उन्होंने खुद को टीम में शामिल नहीं किया है।
That sounds Mo like a perfect team
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 21, 2023
Pick yours here https://t.co/m4zy1LLkpo#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/O4PYKIkK74