Advertisement
Advertisement
Advertisement

Moeen Ali ने चुनी CSK की ऑलटाइम इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है। मोईन ने अपनी टीम में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चुना है।

Advertisement
Moeen Ali ने चुनी CSK की ऑलटाइम इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
Moeen Ali ने चुनी CSK की ऑलटाइम इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 21, 2023 • 04:06 PM

Moeen Ali, CSK All Time XI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली दुनिया की सबसे कठिन लीग इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस इंग्लिश खिलाड़ी पर बीते समय में खूब भरोसा जताया है। मोईन को सीएसके में सुरेश रैना की रिप्लेसमेंट माना जाता है, ऐसे में टीम में उनकी अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता, जिसके दौरान मोईन अली ने भी काफी अहम योगदान निभाया। अब इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने CSK की ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 21, 2023 • 04:06 PM

तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में किये शामिल

Trending

मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम इलेवन का चुनाव करते हुए तीन ऑस्ट्रेलियाई और एक कैरेबियाई खिलाड़ी का नाम लिया। मोईन ने टीम में शेन वॉटसन, माइकल हसी, ड्वेन ब्रावो, और जोश हेजलुवड को चुना है। बता दें कि उन्होंने खुद को टीम में शामिल नहीं किया है।

26 साल के खिलाड़ियों को बनाया ओपनर

मोईन अली ने सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग बैटर के तौर पर शेन वॉटसन के अलावा 26 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को चुना है। बता दें कि गायकवाड़ को सीएसके का फ्यूचर कैप्टन माना जा रहा है। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक सीएसके के लिए 52 आईपीएल मुकाबलों में 39.07 की औसत से कुल 1797 रन बना चुका है।

यह भी पढ़ें: Devon Convey ने चुनी CSK की ऑलटाइम इलेवन, सिर्फ दो मैच खेलने वाले प्लेयर को किया टीम में शामिल

मोईन अली की CSK ऑलटाइम इलेवन

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, माइकल हसी, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

Advertisement

Advertisement