इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। हफीज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हफीज ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज साकिब महमूद के खिलाफ बेहतरीन छक्का जड़कर टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हफीज पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन के साथ 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि हफीज के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 54 विकेट भी दर्ज हैं।
इस पारी के बाद हफीज के नाम इस फॉर्मेट में 93 मैचों में 2061 रन हो गए हैं।
Mohammad Hafeez has become first player in the world to do a double of 2000 runs and 50 wickets in Men's T20Is. #EngvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 30, 2020