Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 4000 रन मारने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने

शनिवार (22 अगस्त) को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के सातवें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 10 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत...

Advertisement
Mohammad Nabi
Mohammad Nabi (CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2020 • 12:07 PM

शनिवार (22 अगस्त) को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के सातवें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 10 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2020 • 12:07 PM

सेंट लूसिया की जीत में मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द चुने गए। नबी ने 22 गेंदों में 3 छ्क्कों औऱ 1 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाए औऱ फिर गेंदबाजी में 4 ओवरों में 17 रन देकर क्रिस लिन का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। 

Trending

35 रन की तूफानी पारी के दौरान नबी ने टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। नबी टी-20 क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

उनके नाम अब 461 मैचों की 219 पारियों में 4014 रन दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 11 अर्धशतक जड़े हैं। गेंदबाजी में भी नबी के नाम 257 विकेट दर्ज हैं। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान (300) के बाद उन्होंने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 

गौरतलब है कि नबी दुनिया की कई टी-20 लीग में शिरकत करते हैं। 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 
 

Advertisement

Advertisement