Mohammad Nabi (CPL Via Getty Images)
शनिवार (22 अगस्त) को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के सातवें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 10 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
सेंट लूसिया की जीत में मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द चुने गए। नबी ने 22 गेंदों में 3 छ्क्कों औऱ 1 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाए औऱ फिर गेंदबाजी में 4 ओवरों में 17 रन देकर क्रिस लिन का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।
35 रन की तूफानी पारी के दौरान नबी ने टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। नबी टी-20 क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।