टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi ) ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीता, टीम को तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा और दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। 37 साल के नबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी और एक राय ना बनने को लेकर सिलेक्शन कमेटी से नाराजगी जताई है।
नबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "हमारी टी-20 वर्ल्ड कप यात्रा समाप्त हो गई। हम मैचों के परिणाम से उतने ही निराश हैं जितने की हमारे समर्थक हैं।"
उन्होंने कहा, "पिछले एक साल से, हमारी टीम की तैयारी इस स्तर तक नहीं थी कि एक कप्तान इसे चाहेगा या एक बड़े टूर्नामेंट के लिए आवश्यक होगा। इसके अलावा, पिछले कुछ दौरों में टीम प्रबंधन, चयन समिति और मैं एक जैसे फैसले नहीं रहे थे, जिसका असर टीम बैलेंस पर पड़ा।"