पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान अपने बैंटिग ऑर्डर से नाखुश हैं। हमेशा मुस्कुराते रहने वाले रिज़वान ने दुनिया के सामने अपना दुख रखा है। दरअसल मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मोहम्मद रिज़वान ने इस बात का खुलासा किया कि वह नंबर पांच पर बैटिंग करने से नाखुश हैं और वनडे फॉर्मेट में नंबर चार पर खेलना चाहते हैं, लेकिन कप्तान और कोच की सोच अलग होने के कारण उन्हें नंबर पांच पर बैटिंग करनी पड़ रही है।
रिज़वान ने कहा, 'मैं इमानदारी से कहूं तो मैं खुश नहीं हूं। मैं पांच नंबर से खुश नहीं हूं। मैं चाहता हूं कि मैं चार नंबर पर खेलूं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि मैं जो चाहता हूं वो मुझे मिले। कप्तान और कोच को जो पसंद आता है वो वही करेंगे। आज से पहले भी ऐसा ही काफी बार हुआ होगा। ये मेरी ख्वाहिश है कि मैं नंबर चार पर खेलना चाहता हूं, नंबर 5 पर खेलकर मैं खुश नहीं हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'आपके पास आंकडे़ं होंगे, लेकिन मैं इन चीजों को नहीं देखता। मेरी ख्वाहिश है कि मैं चार पर खेलूं, लेकिन जरूरी नहीं कि मुझे इसके बाद भी चार नंबर पर खेलने का मौका मिले। मैंने आज तक ना किसी से शिकवा और ना ही गिला की है। मैं ऐसा चाहता भी नहीं हूं। कप्तान और कोच को जो अच्छा लगता है वो वही कर रहे हैं। इसका यह भी मतलब नहीं कि... कई सारे उदाहरण होंगे जिसमें एक खिलाड़ी खेल रहा है, लेकिन उसके अनुसार चीजे नहीं हो रही होगी। क्योंकि कप्तान और कोच की सोच अलग होगी और वह उनके अनुसार चीजे कर रहा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि जो प्लेयर चाहता है वो उसे मिले।'
"Personally, I'm not happy batting at #5 and prefer #4. However, what's important is what the captain and team requires from you."
— OneCricket (@OneCricketApp) May 2, 2023
Very articulate in his speech is Mohd Rizwan pic.twitter.com/wXnASN8KXP