विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूर्व कप्तान को अपना सुपर हीरो कहा है। मोहम्मद सिराज ने अपना ये स्टेटमेंट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
पिछले साल टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होते ही अचानक रेड बॉल क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें भारतीय कप्तान के तौर पर शानदार करियर के लिए सोशल मीडिया अकाउंट से बधाईयां दी है। इस दौरान कई सारे खिलाड़ी ने विराट के लिए इमोशनल मैसेज भी शेयर किये हैं। जिसमें अब इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी जुड़ गया है।
मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली के संग अपनी फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने काफी भावुक मैसेज भी लिखा। इस मैसेज में सिराज ने कोहली को अपना बड़ा भाई और सुपर हीरो बताया है।