Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : मोहम्मद रिजवान बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर पकड़ा करिश्माई कैच

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिल रहे हैं लेकिन 19 फरवरी को खेले गए मैच में मोहम्मद रिजवान ने जो कैच पकड़ा उसे आप बार-बार देखना चाहेंगे।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : मोहम्मद रिजवान बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर पकड़ा करिश्माई कैच
Cricket Image for VIDEO : मोहम्मद रिजवान बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर पकड़ा करिश्माई कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 20, 2023 • 04:21 PM

Multan Sultans vs Islamabad United PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के सातवें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 52 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 190 रन बनाए और इसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पूरे 20 ओवर  भी नहीं खेल पाई और 17.5 ओवरों में सिर्फ 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 20, 2023 • 04:21 PM

मुल्तान के लिए इस मैच में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्द्धशतक लगाने के साथ-साथ एक ऐसा कैच भी पकड़ा जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिजवान सुपरमैन स्टाइल में एक मुश्किल कैच को लपक लेते हैं।

Trending

ये कैच इस्लामाबाद की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला जब इहसानुल्लाह के इस ओवर की चौथी गेंद पर टॉम करन ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उनके बल्ले का गेंद के साथ संपर्क अच्छे से नहीं हो पाया और गेंद काफी देर हवा में रही। रिजवान विकेट के पीछे इस कैच को पकड़ने के लिए दौड़े और सुपरमैन स्टाइल में छलांग लगाते हुए कैच को पकड़ लिया।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रिजवान के इस अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो मुल्तान के लिए रिजवान के अलावा डेविड मिल्लर ने 52 रन और कीरोन पोलार्ड ने 32 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद मुल्तान के गेंदबाज़ अब्बास अफरीदी ने चार विकेट लेकर इस्लामाबाद की टीम को बैकफुट पर धकेलते हुए अपनी टीम को मैच जितवा दिया। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

Advertisement

Advertisement