श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में गेंद से कहर बरपाने के बाद मोहम्मद सिराज को आईसीसी रैंकिंग्स में फायदा हुआ है। भारत का ये तेज गेंदबाज एक बार फिर से गेंदबाजों की आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गया है। मोहम्मद सिराज ने कोलंबो में खेले गए एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर छह विकेट लिए थे और इसी प्रदर्शन के चलते वो एक बार फिर से नंबर वन बन गए हैं।
सिराज ने पहली बार इस साल जनवरी में नंबर वन का स्थान हासिल किया था और मार्च में जोश हेज़लवुड ने एक बार फिर से उनसे नंबर वन की कुर्सी छीन ली थी लेकिन एशिया कप फाइनल में अपने यादगार प्रदर्शन के बाद सिराज ने आठ स्थानों की छलांग लगाई और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर एक बार फिर से नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।
सिराज के इस समय 694 रेटिंग पॉइंट हैं और वो दूसरे नंबर पर मौजूद हेजलवुड (678) से 16 रेटिंग अंक आगे हैं। ऐसे में हेजलवुड के लिए सिराज को पकड़ पाना अब आसान नहीं होगा। इन दोनों के बाद नंबर तीन पर 677 रेटिंग अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट आते हैं जो इस समय 677 रेटिंग अंकों पर हैं और नंबर दो की कुर्सी से ज्यादा दूर नहीं हैं।
Mohammed Siraj is now the World's No.1 ODI Bowler!#India #TeamIndia #MohammedSiraj #Cricket pic.twitter.com/URE8vi5Ab9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 20, 2023