इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बेन स्टोक्स की टीम को 319 रनों पर रोक दिया। तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज़ को टिकने नहीं दिया। ये सिराज की गेंदबाजी का ही असर था कि इंग्लिश टीम 2 विकेट के नुकसान पर 207 के स्कोर से खेलते हुए महज 112 रन जोड़ पाई औऱ अपने 8 विकेट गंवा दिए।
सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21.1 ओवर में 84 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। तीसरे दिन सिराज ने बेन फोक्स, रेहान अहमद और जिम्मी एंडरसन के विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने रेहान अहमद को जो गेंद डाली वो देखने लायक थी। सिराज ने एक शानदार यॉर्कर डाली जिसका रेहान को कुछ भी पता नहीं चला और उनकी गिल्ली गिर चुकी थी।
इंग्लैंड टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन से आगे खेलने उतरी थी और उन्हें उम्मीद थी कि वो भारत के स्कोर के पास पहुंचेंगे लेकिन इंग्लैंड ने अपने आखिरी 8 विकेट 95 रन के अंदर गंवा दिए और भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की लीड मिल गई। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने तूफानी शतक जड़ते हुए 151 गेंदों में 23 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 153 रन बनाए। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन और ओली पोप ने 39 रन की पारी खेली।
Mohammed Siraj On
— Rishabh Singh Parmar (@irishabhparmar) February 17, 2024
He Gets Rehan Ahmed 6(13)#MohammedSiraj #RehanAhmed #INDvENG #INDvsENG #WTC25 pic.twitter.com/eVfqxfSbEL