डेब्यू मैच में मोहम्मद सिराज के शर्मनाक प्रदर्शन पर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान
5 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत अच्छी नही रही। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए अपने डेब्यू मैच में जमकर रन लुटाये। कप्तान विराट कोहली ने पारी के
5 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत अच्छी नही रही। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए अपने डेब्यू मैच में जमकर रन लुटाये। कप्तान विराट कोहली ने पारी के दूसरे ओवर में ही सिराज को गेंदबाजी के लिए उतारा, लेकिन वह बहुत महंगे साबित हुए। सिराज ने अपने चार ओवरों में 53 रन दिए और कीवी कप्तान केन विलियमसन का विकेट हासिल किया।
जिसके बाद साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपनी गलतियों से सीखेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
Trending
बुमराह ने कहा “ यह ठीक है, यह उसका पहला मुकाबला था। मुश्किल विकेट पर गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। वह अभी नई टीम आए हैं और गेंदबाजों को सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है। एक गेंदबाज के तौर पर जब आपके खिलाड़ी रन बनते तो उससे आप काफी कुछ सिखते हैं। मुझे लगता है कि ये अनुभव उन्हें उनके अगले मुकाबले में एक बेहतर गेंदबाज बनाएगा। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत
बुमराह ने कीवी टीम के खिलाफ किफायती गेंदबाजी कि और 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए। हालांकि उनके हिस्से में कोई विकेट नही आया।
बुमराह ने कहा कि मैंने सिराज आत्विश्वास देते हुए कहा कि “ कोई बात नही, हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनते हैं। ऐसे परिस्थितियों से ही आपके सिखते हैं और वापसी करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जब भी उन्हें खेलने का मौका मिलेगी वह पहले के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मेरे हिसाब से वह अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।