IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, ऐसे में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने उन पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो कि उनके अनुसार गुजरात टाइटंस के आगामी सीजन के लिए रिटेन खिलाड़ी होंगे। इन खिलाड़ियों का नाम लेते हुए मोहित शर्मा ने अपना नाम नहीं लिया और ये माना है कि अगर वो मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो खुद को तो कभी रिटेन नहीं करते।
मोहित शर्मा बोले, 'मैं रिटेन करने के लिए सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का नाम बताऊंगा जो कि इस साल खेले। सबसे पहले शुभमन गिल, फिर राशिद खान और फिर साईं सुदर्शन। दो बल्लेबाज़ हो गए इसलिए मैं नूर अहमद को चौथा रिटेन करूंगा। अब दो विदेशी खिलाड़ी हो गए। पांचवां खिलाड़ी पूरी तरह फिटनेस पर निर्भर करेगा। वो ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो कि अगले तीन साल गुजरात टाइटंस के लिए खेल सके। ये खिलाड़ी राहुल तेवतिया भी हो सकता है क्योंकि उन्होंने हमेशा टीम के लिए अच्छा किया है और मैच जितवाए हैं।'
खुद को रिटेन करके टीम की ऐसी तैसी थोड़ी करवाऊंगा।