सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट प्रैक्टिस कर रहे बच्चों के बीच अचानक बंदर कूद पड़ा। चंद सेकेंड में मैदान का नज़ारा पूरी तरह बदल गया और बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। अफरातफरी के बीच दो छोटे क्रिकेटर्स चोटिल भी हो गए।
एक लोकल क्रिकेट ग्राउंड पर बच्चों का रूटीन प्रैक्टिस सेशन उस वक्त अचानक खौफनाक बन गया जब मैदान में एक बंदर घुस आया। महज 16 सेकेंड की इस क्लिप में देखा गया कि बंदर बच्चों के पीछे भाग रहा है और पूरे मैदान में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
वीडियो में साफ दिखा कि बंदर ने दो छोटे क्रिकेटर्स पर छलांग लगाकर उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया। एक बच्चा तो मुंह के बल गिरने से चोटिल हो गया और रोने लगा, जबकि दूसरे को भी धक्का लगने से बैलेंस खोना पड़ा। साथी खिलाड़ी उन्हें संभालते दिखे लेकिन घबराहट से पूरा माहौल अस्त-व्यस्त हो गया।